05 October, 2007

आइकैन (ICANN) द्वारा गैर-अंग्रेजी डोमेन नामों का परीक्षण शीघ्र


अगामी हप्ते अंग्रेजी के अतिरिक्त अन्य भाषाओं में अन्तरजाल पतों का परीक्षण होने जा रहा है। इससे परिणामस्वरूप जालस्थल के साथ-साथ जाल-पते भी अन्य भाषाओं में सम्भव हो जायेंगे।

आइकैन वह संस्था है जिसको अन्तरजालीय पतों के निर्धारण का कार्य सौंपा गया है। आइकैन ने कहा है कि वह हिन्दी, अरबी, फारसी, चीनी, रूसी, जापानी, कोरियन, ग्रीक, यिद्दिश तथा तमिल में डोमेन नामों का परीक्षण करेगी।

पूरा समाचार विस्तार से पढ़ें...


4 comments:

Anonymous said...

इंटरनेट अविष्कारक ने कहा है की 2010 तक अन्य भाषाओं में जाल पते सम्भव हो जाएंगे.

चलिये इसकी सफलता के लिए दुआ करें.

Sanjay Tiwari said...

आज ही हिन्दी ब्लाग पर यह समाचार था कि 2008 से शायद अपनी भाषा में डोमेन लेना संभव हो जाएगा. शुभ समाचार. लेकिन शंकाएं बरकरार.

वैसे परीक्षण दौर में ही हिन्दी का होना बहुत अच्छा लगा.

Udan Tashtari said...

उत्तम समाचार सुनाया, आभार.

ePandit said...

वाह शुभ समाचार है ये तो, इन्तजार जारी है।