सूचना के वर्तमान युग में अनेक संस्थायें और लोग विश्व की सभी भाषाओं को विकास का समान धरातल मुहैया कराकर सबका विकास सुनिश्चित करने में जुड़े हुए हैं। इन सबके प्रयासों के बहुत ही सकारात्मक परिणाम भी आये हैं। भविष्य में इनसे और भी उम्मीदें है।
इन सभी का प्रयास अत्यन्त स्तुत्य है। इनमें से प्रमुख हैं:
१) हिन्दी विकिपीडिया
२) यूनिकोड कान्सोर्शियम्
३) विश्व व्यापी जाल कान्शोर्सियम् (W3C)
४) आइकैन (ICANN)
५) इन्टरनेशनल कम्पोनेन्ट्स फ़ार यूनिकोड (ICU)
1 comment:
लिंक देने के लिये धन्यवाद.
Post a Comment