23 October, 2007

हिन्दी विकिपीडिया १४००० अंक पार


खुशी की बात है कि हिन्दी विकिपीडिया निरन्तर प्रगति कर रही है। पिछले हफ्ते यह १४००० लेखों का आंकड़ा पार कर गयी।

दूसरी सबसे उत्साहजनक बात यह है कि बहुत तेजी से लोग इससे जुड़ रहे हैं। मेरा अनुमान है कि हर हफ्ते कोई २५-३० लोग औसतन जुड़ रहे हैं।

पर हिन्दीभाषियों और हिन्दी जानने वालों की संख्या उपरोक्त आंकड़ों से मेल नहीं खाती। इसमें बहुत अधिक वृद्धि होनी चाहिये।

आप भी हिन्दी विकिपीडिया से जुड़िये ना!

7 comments:

संजीव कुमार सिन्‍हा said...

गर्व की बात है कि हिन्‍दी की दुनिया लगातार व्‍यापक होती जा रही है। अनुनादजी आपका कहना उचित है कि हम सबको इसमें अपना योगदान देना चाहिए। आप हमारा मार्गदर्शन करते रहे हमसे जो बन पडेगा जरूर करेंगे।

संजय बेंगाणी said...

समय के साथ लोग जुड़ेंगे. लगातार उकसाने की जरूरत है.

हरिराम said...

विकिपीडिया में लेख प्रकाशित करने में एक बड़ी दिक्कत हमारे सामने यह आती है कि इसकी फार्मेटिंग कमाण्ड्स बिल्कुल अलग हैं तथा उपयोक्ता अनुकूल नहीं हैं। शायद Php की है। हमारा अभ्यास MS-Office में अधिक है। यदि वर्ड में लिखित लेख हूबहू फार्मेटिंग, छवियों तथा तालिकाओँ सहित वीकिपीडिया में कॉपी-पेस्ट किए जा सकते तो सरल होता।

उन्मुक्त said...

अच्छी खबर है।
मैं तो अपने कंप्यूटर में टाईप करता हूं और कॉपी पेस्ट करता हूं। फॉरमैटिंग के लिये यहां से देखता हूं या फिर किसी पेज पर फॉरमैटिंग अच्छी लगी तो उसको सम्पादन मोड पर जा कर देखता हूं कि कैसे लिखा गया है बस वही कॉपी पोस्ट करता हूं।

Udan Tashtari said...

बहुत बधाई. अच्छी खबर है. जागरुकता अभियान बनाये रखिये.

Rajesh Roshan said...

इस पर बहुत काम करने की जरुरत है

Sanjay Tiwari said...

अपील मार्मिक है.