24 October, 2007

विकिपिडिया सम्पादन - बायें हाथ का खेल

यदि आपको किसी विद्यमान लेख का सम्पादन करना हो तो सीधे ''संपादित करें'' वाले बतन पर क्लिक करके शुरूहो जाइयेविकि का ''सिन्टाक्स '' सीखने का यही सबसे कारगर तरीका हैइस बटन पर क्लिक करते ही विकी कासम्पादन बक्सा खुल जाता हैआप इस पर थोड़ा सा ध्यान देंगे तो ज्यादातर सिन्टाक्स आसानी से समझ में जायेंगेऔर आप लगे हाथ इस लेख में परिवर्तन कर सकते हैं


कुछ आरम्भिक जानकारी

विकि में बिना खाता खोले भी सम्पादन किया जा सकता है

हिन्दी विकिपिडिया में अब 'इन-बिल्ट' फोनेटिक हिन्दी सम्पादित्र भी है.

पूर्वदर्शन करें - इस बटन का उपयोग करके आप जतन करने के पहले ही देख सकते हैं कि जतन करने के बादआपका लेख कैसा दिखेगा

आप बेधड़क सम्पादन कर सकते हैंजरूरी होने पर पुरानी सामग्री कभी भी बड़ी आसानी से वापस लायी जासकती हैकिसी लेख के पुराने अवतरण का स्वरूप जानने के लिये '''
पुराने अवतरण''' पर क्लिक करेंफिर जोपृष्ट आयेगा उसमें इस लेख के अनेकों पुराने अवतरण दिखाये गये होते हैंकिसी भी प्रविश्टि में (लास्ट) पर क्लिककरके आजमाइये

आपने कितना भी परिवर्तन किया और बिना 'सेव' किये वापस किस्सी और जगह चले गये तो कोई परिवर्तन नहीहोगायाने लेख अपने अपरिवर्तित रूप (पिछला रूप) में ही रहेगा

यदि आप ने विकि में अपना खाता खोल लिया है और आप ''लाग-इन'' हैं तो आप कोई 'इमेज' फाइल भी लोड करसकते हैं; किसी विद्यमान लेख का नाम भी परिवर्तित कर सकते हैं

नये लेख लिखने के लिये उद्यत सदस्य पहले उस लेख का शीर्षक विकि के खोज बक्से में लिखकर ''
खोज'' बटन कोदबायेंयदि उस शीर्षक से कोई लेख नहीं है तो वह शीर्षक लाल रंग में आयेगाउस पर क्लिक करके नया लेखलिखना आरम्भ कर सकते हैं

यदि कोई सामग्री एच टी एम एल में उपलब्ध है तो उसे विकी फार्मट में बदलने के लिये 'आनलाइन' साफ़्ट्वेयर भीउपलब्ध हैंयहाँ जाइये:

HTML to Wiki Converter

HTML to Wiki Converter - tables

विकि के बायें तरफ ''
हाल में हुए परिवर्तन'' पर क्लिक करके हाल में ही किये गये परिवर्तनों या नये योगदानों केबारे में जाना जा सकता है


3 comments:

Sanjeet Tripathi said...

उपयोगी जानकारी के लिए शुक्रिया!

संजीव कुमार सिन्‍हा said...

बहुत अच्‍छी जानकारी प्रस्‍तुत की है आपने। धन्‍यवाद।

Pramendra Pratap Singh said...

हिन्‍दी विकी पर काम करना अच्‍छा लगता है, पर तकनीकि ज्ञान न होने पर मात खा जाते है।

बधाई,