24 October, 2007

मिडिया साक्षरता


आजकल मिडिया को लेकर सब लोग परेशान हैं। लोग मिडिया में - भ्रष्टाचार, पक्षपात, सनसनी फैलाना, अंधविश्वास को बढ़ावा देना, अनुपातहीनता, झूठी रिपोर्टिंग, आम जनता के मुद्दों की अनदेखी करने आदि सभी दुर्गुण देखने लगे हैं।

सूचना का उपयोग/उपभोग करने वाले हर व्यक्ति का सूचना साक्षर होना अत्यन्त आवश्यक है। मुझे पंचतन्त्र का एक सूत्र बहुत पसन्द है -

अज्ञातकुलशीलस्य वासो देयो न कस्यचिद्


(जिसका कुल और शील अज्ञात हो, उसको अपने घर रहने की अनुमति नहीं देनी चाहिये।)

यह सूत्र भारतीय मिडिया पर भी लागू होता है। क्या आप भारतीय मिडिया के स्वामित्व आदि के बारे में कुछ जानते हैं?

नीचे दिये हुए आंकड़े क्या कहते हैं? मुझे तो ऐसा लगता है कि भारत के अधिकांश मिडिया की लगाम अभारतीय या भारत-विरोधी हाथों में है। ऐसी दशा में इनसे क्या अपेक्षा कर सकते है?

(यह सामग्री मुझे अन्तरजाल से मिली है,
इसके बारे में मेरी खुद की जानकारी शून्य है)

"a) NDTV: Funded by Gospels of Charity in Spain
supports Communism. Recently it has developed a soft
corner towards Pakistan because Pakistan President has
allowed only this channel to be aired in Pakistan .

b) CNN-IBN: 100% Funded by Southern Baptist Church
with its branches in all over the world with HQ in US.
The Church annually allocates 800 Million Dollars for
Promotion of its channel.

c) TIMES GROUP LIST: TIMES OF INDIA, MID-DAY,
NAV-BHARTH TIMES, STARDUST, FEMINA, VIJAYA TIMES,
VIJAYA KARNATAKA, TIMES NOW (24 hr News Channel) &
many more.

Times Group is owned by Bennet & Coleman. 80% of the
Funding is done by "WORLD CHRISTIAN COUNCIL", and
balance 20% is equally shared by an Englishman and an
Italian.

D) STAR TV: Is run by an Australian, who is supported
by St.Peters Pontificial Church Melbourne.

E) HINDUSTAN TIMES: Owned by Birla Group, but hands
have changed since Shobana Bhartiya took over.
Presently it is working in Collobration with Times
Group.

F) The Hindu: A English Daily, started over 125 years
has been recently taken over by Joshua Society, Berne
, Switzerland .

G) INDIAN EXPRESS: DIVDED INTO TWO GROUPS. THE INDIAN
EXPRESS & NEW INDIAN EXPRESS (SOUTHERN EDITION). Acts
Ministries has major stake in the Indian express and
later is still with the Indian counterpart

H) EENADU : Still to date controlled by an Indian
named Ramoji Rao

I) Andhra Jyothi : The MUSLIM PARTY OF HYDERABAD known
as (MIM) along with a Congress Minister Has purchased
this Telgu daily very recently.

j) The Statesman: It is controlled by Communist Party
of India

k) Kairali TV: It is Controlled by Communist party of
India (Marxist)

l) Mathrabhoomi: leaders of Muslim league and
Communist Leaders have major investment.

m) Asian Age & Deccan Chronicle: Is owned by a Saudi
Arabian Company with its chief Editor M.J.AKBAR." Unquote



विकिपिडिया सम्पादन - बायें हाथ का खेल

यदि आपको किसी विद्यमान लेख का सम्पादन करना हो तो सीधे ''संपादित करें'' वाले बतन पर क्लिक करके शुरूहो जाइयेविकि का ''सिन्टाक्स '' सीखने का यही सबसे कारगर तरीका हैइस बटन पर क्लिक करते ही विकी कासम्पादन बक्सा खुल जाता हैआप इस पर थोड़ा सा ध्यान देंगे तो ज्यादातर सिन्टाक्स आसानी से समझ में जायेंगेऔर आप लगे हाथ इस लेख में परिवर्तन कर सकते हैं


कुछ आरम्भिक जानकारी

विकि में बिना खाता खोले भी सम्पादन किया जा सकता है

हिन्दी विकिपिडिया में अब 'इन-बिल्ट' फोनेटिक हिन्दी सम्पादित्र भी है.

पूर्वदर्शन करें - इस बटन का उपयोग करके आप जतन करने के पहले ही देख सकते हैं कि जतन करने के बादआपका लेख कैसा दिखेगा

आप बेधड़क सम्पादन कर सकते हैंजरूरी होने पर पुरानी सामग्री कभी भी बड़ी आसानी से वापस लायी जासकती हैकिसी लेख के पुराने अवतरण का स्वरूप जानने के लिये '''
पुराने अवतरण''' पर क्लिक करेंफिर जोपृष्ट आयेगा उसमें इस लेख के अनेकों पुराने अवतरण दिखाये गये होते हैंकिसी भी प्रविश्टि में (लास्ट) पर क्लिककरके आजमाइये

आपने कितना भी परिवर्तन किया और बिना 'सेव' किये वापस किस्सी और जगह चले गये तो कोई परिवर्तन नहीहोगायाने लेख अपने अपरिवर्तित रूप (पिछला रूप) में ही रहेगा

यदि आप ने विकि में अपना खाता खोल लिया है और आप ''लाग-इन'' हैं तो आप कोई 'इमेज' फाइल भी लोड करसकते हैं; किसी विद्यमान लेख का नाम भी परिवर्तित कर सकते हैं

नये लेख लिखने के लिये उद्यत सदस्य पहले उस लेख का शीर्षक विकि के खोज बक्से में लिखकर ''
खोज'' बटन कोदबायेंयदि उस शीर्षक से कोई लेख नहीं है तो वह शीर्षक लाल रंग में आयेगाउस पर क्लिक करके नया लेखलिखना आरम्भ कर सकते हैं

यदि कोई सामग्री एच टी एम एल में उपलब्ध है तो उसे विकी फार्मट में बदलने के लिये 'आनलाइन' साफ़्ट्वेयर भीउपलब्ध हैंयहाँ जाइये:

HTML to Wiki Converter

HTML to Wiki Converter - tables

विकि के बायें तरफ ''
हाल में हुए परिवर्तन'' पर क्लिक करके हाल में ही किये गये परिवर्तनों या नये योगदानों केबारे में जाना जा सकता है


23 October, 2007

हिन्दी विकिपीडिया १४००० अंक पार


खुशी की बात है कि हिन्दी विकिपीडिया निरन्तर प्रगति कर रही है। पिछले हफ्ते यह १४००० लेखों का आंकड़ा पार कर गयी।

दूसरी सबसे उत्साहजनक बात यह है कि बहुत तेजी से लोग इससे जुड़ रहे हैं। मेरा अनुमान है कि हर हफ्ते कोई २५-३० लोग औसतन जुड़ रहे हैं।

पर हिन्दीभाषियों और हिन्दी जानने वालों की संख्या उपरोक्त आंकड़ों से मेल नहीं खाती। इसमें बहुत अधिक वृद्धि होनी चाहिये।

आप भी हिन्दी विकिपीडिया से जुड़िये ना!

19 October, 2007

अन्तरजाल पर हिन्दी शब्दकोश

अन्तरजाल पर धीरे-धीरे तरह-तरह के हिन्दी शब्दकोश उपलब्ध होते जा रहे हैंयह बहुत अच्छी बात हैपर अभी भी बहुत से उपयोगी शब्दकोश और पारिभाषिक शब्दकोश उपलब्ध होने जरूरी हैंभारत सरकार के वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग की ढिलाई के कारण उनके द्वारा तैयार किये गये शब्दकोश और परीभाषा कोश अन्तरजाल पर नहीं पा रहे हैं

आशा है जल्दी ही उनकी नीद टूटेगी!



हिन्दी --> हिन्दी शब्दकोश

Hindi WordNet (हिन्दी शब्दतंत्र) - A Lexical database for Hindi ( Hindi<-->Hindi )

हिन्दी --> हिन्दी विक्षनरी


हिन्दी --> अंग्रेजी शब्दकोश

शब्दमाला हिन्दी से अंग्रेजी शब्दकोश

Word AnyWhere : Hindi <--> English ; iTrans based

हिन्दी कोष एवं भाषान्तर (Webster, Online)

Online Websters Hindi (transliterated) to English Dictionary

Extended Hindi Vocabulary : अंग्रेजी में अर्थ तथा हिन्दी में वाक्य प्रयोग सहित

A Dictionary of Classical Hindi, Urdu and English : यहाँ शब्दों को देवनागरी में लिखकर उनके अर्थ खोजे जा सकते हैं। शब्दों की व्युत्पत्ति भी दी गयी है।

Universal Word : English<-->Hindi (based on UNL), for Machine Translation

हिन्दी --> अंग्रेजी शब्दकोश (from Dict.info)



अंग्रेजी --> हिन्दी शब्दकोश

Shabdakosh dot com : Eng -->Hindi (online)

Universal Word : English<-->Hindi (based on UNL), for Machine Translation

Aksharmala English to Hindi Dictionary

Eng -->Hin Dictionary (IIIT)

English-Hindi Dictionary from IIIT (download)

Unicode Eng-Hindi Dictionary

अंग्रेज़ी हिन्दी शब्दकोष पी॰डी॰ऍफ़॰ प्रारूप में

Shabdanjali English-->Hindi dictionary (online)

'Shabdanjali' English-Hindi E-Dictionary

'Shabdanjali' English-Hindi utf Source files

English --> Hindi dictionary with pronounciations ( vanasthali Vidyapeeth )

Shabdnidhi : English-->Hindi, with word usage (online)

कुशिनारा शब्दकोष अल्फा : on-the-fly Hindi meaning of English terms on a webpage

Hindi25.com Online English - English - Hindi dictionary designed specifically for mobile and Web surfers

अंग्रेजी --> हिन्दी ( iTrans - coded) शब्दकोश

पब्लिकसाफ्ट हिन्दी कोश

लघु हिन्दी कोश, रोमन लिपि

अंग्रेजी --> हिन्दी शब्दकोश (from Dict.info)



हिन्दी <--> भारतीय भाषा शब्दकोश

Bharatiya Bhasha Kosh : common platform for 14 Indian languages

Apte Sanskrit Dictionary Search (transliteration based)

Marathi-Hindi Dictionary

Kannada-Hindi Dictionary

Telugu-Hindi Dictionary

Punjabi-Hindi Dictionary

Calita Bengali-Hindi Dictionary

Dishi Bengali-Hindi Dictionary

Urdu - Hindi Shabdkosh-1

Urdu - Hindi Shabdkosh-2

A dictionary of Urdu, Classical Hindi, and English (online)

Many Dictionaries at Anukriti dot net

Online Dictionaries - Hindi Dictionaries


हिन्दी <--> गैर-अंग्रेजी विदेशी भाषा

Logos Multilingual translation Portal - यहाँ किसी भी भाषा का शब्द टाइप करके सर्च करने पर उसके विभिन्न भाषाओं में तुल्य शब्द दिये जाते हैं. इसके साथ-साथ चित्र भी दिये गये हैं। विभिन्न भाषाओं में तुल्य शब्दों के उच्चारण भी दिये गये हैं।

लोगोस् बाल शब्दकोश यहाँ अधिक प्रचलित हिन्दी शब्दों के अर्थ अनेक भाषाओं में दिये गये हैं। साथ ही शब्द से सम्बन्धित चित्र भी दिया गया है।

Dicts-dot-info - यह बहुभाषी श्ब्दकोश है जिसमे आप इच्छित भाषा चुनकर शब्द खोज सकते हैं

Hindi-Japanese-English e-dictionary : हिन्दी, अंग्रेजी, और जापानी में अर्थ तथा हिन्दी में वाक्य प्रयोग सहित

हिन्दी-अंग्रेजी-रूसी शब्दकोश : यह हिन्दी के लिये छोटे-मोटे समान्तर कोश जैसा भी काम दे सकता है।

हिन्दी-रूसी-हिन्दी श्ब्दकोश

Hindi German Dictionary


तकनीकी शब्दकोश

Glossary of Information Technology (IT)

Microsoft Terminology translation : Computer and Software Terms in Hindi and many world languages.



हिन्दी विक्शनरी पर स्थित शब्दकोश

कुछ सामान्य और सरल शब्द जो कि हर भाषा के विक्शनरी में होने चाहिए

सम्पूर्ण हिन्दी शब्द-भण्डार

सरल हिन्दी शब्दकोश : लगभग एक हजार सरल शब्दों वाला हिन्दी --> अंग्रेजी शब्दकोश

हिन्दी --> हिन्दी शब्दकोश

अंग्रेजी --> हिन्दी शब्दकोश

स्वदेश हिन्दी शब्द शतक

हिन्दी तुकान्त शब्दकोश

हिन्दी के क्रिया-पद (क्रियाएं)

पर्यायवाची शब्द

वैज्ञानिक, तकनीकी तथा अन्य शब्दावलियाँ

विशिष्ट शब्दावली : बैंकिंग, प्रशासन आदि विविध कार्य-क्षेत्रों में प्रयोग में आने वाले विशिष्ट शब्दों के लिये हिन्दी शब्द

अंग्रेजी-हिन्दी वाक्यांश कोश

हिन्दू नामावली

भोजन से सम्बन्धित शब्द




Hindi Glossaries

Download SHABDIKA from CDAC, Noida Shabdika is a collection of glossaries of Audit, Accounting, banking, Administrative, IT Terminology Terms. This software gives the Hindi translation of all the terms of different areas.Shabdika has an easy user interface.




हिन्दी की बोलियों के शब्दकोश

भोजपुरी शब्दकोश

भोजपुरी मुहावरे


हरयाणवी भाषा शब्दावली

हरयाणवी भाषा मुहावरे और लोकोक्तियां


राजस्थानी भाषा शब्दावली

राजस्थानी भाषा मुहावरे और लोकोक्तियां




Talking Dictionary

LingvoSoft Talking Dictionary 2006 , English <-> Hindi , for Windows drink




Cultural and other Dictionaries

आध्यात्मिक शब्दावली ( SWARGAAROHAN )

Glossary of Hindu cultural words

English --> Hindi glossary of food items from Diabetes India

Mamata's Kitchen Glossary ( Hindi <--> English)

The Recipe Master Glossary

Bawarchi Glossary


Hindi Thesauri

हिन्दी समान्तर कोश ( अभी अन्तरजाल पर उपलब्ध नही है)





Hindi Corpora

Indian Corpora

Hindi Corpus

EMILLE/CIIL : Monolingual written corpus data for 14 South Asian languages

Search Hindi Corpus (online) from IITB

Most Frequent Words In Indian Languages

Frequency of Words for Hindi

शब्द संचय : उचित शब्दों के प्रयोग के लिए शब्द-संग्रह उपयोगी है। आप इसमें भागिदार बन सकते हैं। आप कोई हिन्दी फाइल (टेक्स्ट या एच.टि.एम.एल.) अपलोड कर सकते हैं। आपकी फाइल मे से नए शब्दों को छाँट कर हम शब्द- संग्रह में जोडेगें जिसका उपयोग शब्द-कोष और स्पेल-चेकर में किया जायेगा।




Hindi Lexical Databases and tools

Indo WordNet Online : A Lexical Database for Hindi

'SabdaSutra' from LTRC, IIIT (online)




विविध

Historical Hindi Dictionary

WikiWords - Hindi

Multilingual Open-mind word expert खेल खेलो और दुनिया बदलो!

Similar sounding Hindi words

Romany English Dictionary

Infobank of India (Eng-->Hindi and Hindi -->Eng)

Hindi-English-Japani Dictionary

A Dictionary of Hindustani and English

English Hindi Dictionary (PDF)


10 October, 2007

यूसी बर्कली के विडियो व्याख्यान

मुक्त पाठ्य सामग्री (ओपेन कोर्सवेयर) का अभियान विश्व में शिक्षा के क्षेत्र में क्रान्ति का सूत्रपात कर रहा है।

इसी सिलसिले में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, बर्कली अब अपने सम्पूर्ण पाठ्यक्रम का विडियो व्याख्यान उपलब्ध कराने वाला पहला संस्थान बन गया है। ये विडियो व्याख्यान अनतरजाल की सबसे लोकप्रिय विडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब पर उपलब्ध हैं:

http://youtube.com/ucberkeley


विडियो व्याख्यानों की सूची यहाँ भी देख सकते हैं:
http://www.jimmyr.com/free_education.php


07 October, 2007

पाँच अन्तर्राष्ट्रीय प्रयास जिनसे हिन्दी को बहुत उम्मीदें हैं

सूचना के वर्तमान युग में अनेक संस्थायें और लोग विश्व की सभी भाषाओं को विकास का समान धरातल मुहैया कराकर सबका विकास सुनिश्चित करने में जुड़े हुए हैं। इन सबके प्रयासों के बहुत ही सकारात्मक परिणाम भी आये हैं। भविष्य में इनसे और भी उम्मीदें है।

इन सभी का प्रयास अत्यन्त स्तुत्य है। इनमें से प्रमुख हैं:

१) हिन्दी विकिपीडिया

२) यूनिकोड कान्सोर्शियम्

३) विश्व व्यापी जाल कान्शोर्सियम् (W3C)

४) आइकैन (ICANN)

५) इन्टरनेशनल कम्पोनेन्ट्स फ़ार यूनिकोड (ICU)




05 October, 2007

आइकैन (ICANN) द्वारा गैर-अंग्रेजी डोमेन नामों का परीक्षण शीघ्र


अगामी हप्ते अंग्रेजी के अतिरिक्त अन्य भाषाओं में अन्तरजाल पतों का परीक्षण होने जा रहा है। इससे परिणामस्वरूप जालस्थल के साथ-साथ जाल-पते भी अन्य भाषाओं में सम्भव हो जायेंगे।

आइकैन वह संस्था है जिसको अन्तरजालीय पतों के निर्धारण का कार्य सौंपा गया है। आइकैन ने कहा है कि वह हिन्दी, अरबी, फारसी, चीनी, रूसी, जापानी, कोरियन, ग्रीक, यिद्दिश तथा तमिल में डोमेन नामों का परीक्षण करेगी।

पूरा समाचार विस्तार से पढ़ें...