07 June, 2007

विज्ञानस्य का भाषा ?

  • विज्ञानस्य का भाषा
    विज्ञान की भाषा कौन सी (भाषा) है?


    जब किसी को बिना विचारे सहसा यह उवाचते हुए सुनता हूँ कि 'विज्ञान की भाषा अंगरेजी है' तो यह बात मुझे बहुत खटकती है। वस्तुत: दोष कहने वाले का नहीं है, वह वही कह रहा है जो उसे पढ़ाया-रटाया गया है।

    इस प्रश्न का उत्तर पाने के लिये यदि विज्ञान और तकनीक के सम्पूर्ण पटल पर सूक्ष्मता पूर्वक दृष्टि डालें तो यह मानना पड़ेगा कि विज्ञान और तकनीक के जटिल संकल्पनाओं(concepts) को सहज और सरल रूप में व्यक्त करने की क्षमता किसी भी प्राकृतिक भाषा (natural language) में नहीं है; और अंगरेजी इसका अपवाद नहीं है।

    फिर विज्ञान और तकनीक की वास्तविक भाषा (real/true language) क्या है? आइये सीधे विज्ञान की भाषालोक में चलें।

    गणित (समीकरण, कैलकुलस आदि)

    ग्राफ (लाइन ग्राफ, बार ग्राफ, पाई ग्राफ आदि)

    इन्जीनियरिंग ड्राइंग ( मशीन ड्राइंग, विद्युत परिपथ की ड्राइंग (circuit diagram) आदि)

    प्लान, एलिवेशन, पार्श्व दृश्य (side view)

    ब्लाक चित्र और कट-वे दृष्य वाले ब्लाक चित्र (Block diagrams, Block diagrams with cut-way view)

    फ़्लो चार्ट

    स्टेट चार्ट

    ट्रूथ टेबल (truth table)

    सूची या टेबल (table)

    ट्री डाइग्राम (tree diagraam)

    समय रेखा (Time Line)

    वेन आरेख (Venn Diagram)

    स्कीमैटिक डाइग्राम (schematic diagram)

    अनुप्रस्थ या अनुदैर्ध्य काट का चित्र ( cross-section)

    एनिमेशन (Animation)

    रासायनिक समीकरण

    मानचित्र (map)

    फोटो - कैमरा से लिया गया चित्र या किसी कलाकार द्वारा बनाया गया


    वैज्ञानिक अभिव्यक्ति के उपरोक्त साधनों को मोटा-मोटी दो भागों में बाँट सकते हैं - पहला गणित और दूसरा चित्र या दृष्यात्मक साधन (visual tools)। विज्ञ लोग गणित को ही विज्ञान की भाषा कहते हैं। बिल्कुल ठीक ही कहा जाता है कि यदि गणित का विकास नहीं हुआ होता तो मनुष्य चन्द्रमा पर नहीं पहुँच सकता था। और चित्रों के बारे में तो यह कहावत प्रसिद्ध ही है कि एक चित्र हजारों शब्दों के बराबर होता है। वस्तुत: विज्ञान, तकनीक और आधुनिक ज्ञान के सभी क्षेत्रों में दृश्यात्मक साधनों का इतना प्रयोग होता है कि बहुत से विचारक बच्चों में दृश्यात्मक साक्षरता (visual literacy) विकसित करने की बात करते हैं।

    जरा कल्पना कीजिये कि किसी अंगरेजी भाषा के विद्वान मेकैनिकल इंजीनियर को कहा जाय कि एक वायुयान की डिजाइन कुछ विद्यार्थियों को समझाये किन्तु किसी ड्राइंग या चित्र का सहारा नही लेना है तो क्या वह महानुभाव अपनी अंगरेजी के बल पर अपने काम को अंजाम दे पायेंगे? क्या आज की करोड़ों ट्रांजिस्टरों से युक्त इन्टीग्रेटेड सर्किट (IC) की डिजाइन को बिना स्कीमैटिक सर्किट डाइग्राम के किसी को समझाया जा सकता है?

    यह कहना कि विज्ञान की भाषा अंगरेजी है, उतना ही दोषपूर्ण है जितना यह कहना कि कम्प्यूटर अंगरेजी में काम करता है।

1 comment:

हरिराम said...

सही कहा है आपने, विज्ञान की भाषा वस्तुतः अवचेतन मस्तिष्क की सूक्ष्म भाषा है। हिन्दी या अंग्रेजी के बन्धन से मुक्त। कम्प्यूटर तो सिर्फ 0 या 1, हाँ या ना, ऑन या ऑफ को ही समझता है।