08 March, 2005

पायो जी मैने ..

मुझे आज एक बहुत अच्छा सम्पादित्र मिला है । इसका नाम बाराह है । यह नि:शुल्क भी है । इसमे हिन्दी सहित कई भाषाऒ को लिखा जा सकता है । यह फोनेटिक टाईपिग पर आधारित है । जैसे-जैसे आप टाइप करते है , वैसे वैसे देवनागरी मे टाइप होते हुए दीखता है । इसमे कट-पेस्ट की झंझट भी नही है । और भी बहुत सी खूबिओ से भरा हुआ है ।

अधिक जानकारी और डाउन्लोड करने के लिए यहां जाइए ..

1 comment:

Kaul said...

अनुनाद जी,
यदि हो सके तो बाराह (बराह? बरहा? बराहा?) के साथ अपने अनुभव के आधार पर निम्न पते पर जा कर कुछ लिखें :
http://www.akshargram.com/sarvagya/index.php/How_to_Type_in_Hindi
मैं ने यहां पर भी सभी सम्पादित्रों की सूची बनाई है पर बाराह के बारे में कुछ नहीं लिखा :
http://www.akshargram.com/sarvagya/index.php/How_to_Type_in_Hindi