07 December, 2007

हिन्दी विकिपीडिया ने १५००० का अंक पार किया

हिन्दी विकिपेडिया ने आज १५००० लेखों का आंकड़ा पार कर लिया। यह हिन्दी प्रेमियों के लिये खुशी की बात है। कुछ ही दिन हुए हम सभी हिन्दी विकिपेडिया को १०००० का अंक पार करते देखने की लालसा लिये हुए थे!


यूनिकोड ने विश्व की सभी भाषाओं की लिपियों को कम्प्यूटर पर समान धरातल प्रदान करके रोमन लिपि का कम्प्यूटर पर बर्चस्व तोड़ा। तदुपरान्त विकिपीडिया ने सभी भाषाओं में ज्ञान सामग्री सृजित करने का समान अवसर प्रदान करके भाषायी साम्राज्यवाद को समाप्त करने का धरातल तैयार किया है। हिन्दी विश्व के सबसे अधिक बोली और समझी जाने वाली तीन भाषाओं में एक है। समयदान देकर हिन्दी विकिपीडिया को समृद्ध बनाना हम सबका कर्तव्य है। हिन्दी विकिपीडिया एक महान अवसर लेकर प्रस्तुत हुआ है; हमे इसे व्यर्थ नहीं होने देना चाहिये।


आइये, अपनी रुचि के विषयों और उपविषयों पर लेख लिखकर हिन्दी और हिन्दुस्तान का मार्ग प्रसस्त करें!

3 comments:

Asha Joglekar said...

हिन्दी विकीपिडिया के 15000 लेख होने की सब हिन्दी प्रेमियों को बधाई । इसकी अधिक जानकारी दें ।

बालकिशन said...

ख़बर बहुत अच्छी है. पर साथ मे मेरी भी वही मांग है
अधिक जानकारी दें

mamta said...

१५००० का आंकडा पार करने की बधाई।