07 October, 2019

हिन्दी गिनती श्रेष्ठतर है

हिन्दी की गिनती अंग्रेजी की गिनती से कई मामलों में श्रेष्ठतर है।

सबसे बडी बात यह है कि हिन्दी गिनती पढने-लिखने में छोटी होती है, बोलने में कम समय लगता है।

 उदाहरण-

सोलह -- सिक्स्टीन
बीस -- ट्वेन्टी
तीस -- थर्टी
सौ -- हन्ड्रेड
एक हजार -- वन थाउजेन्ड
दस लाख -- वन मिलियन

पन्द्रह हजार नौ सौ बीस --- फिफ्टीन थाउजेन्ड नाइन हन्ड्रेड ऐन्ड ट्वेन्टी

 इसी तरह हिन्दी का पहाडा भी रटने और बोलने में आसान और छोटा होता है।